आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा है कि निफ्टी (Nifty) ने उम्मीद के मुताबिक अपनी त्रिकोणीय संरचना में चले ठहराव से ऊपर की ओर नयी चाल पकड़ी है, जो यह संकेत देती है कि ऊपर की ओर पाँचवीं तरंग (वेव) शुरू हो चुकी है।
इस संरचना में न्यूनतम लक्ष्य 9,170 का बनता है, जो हाल की चढ़ती पट्टी (चैनल) का ऊपरी छोर है। अगर निफ्टी 9,200 को भी पार कर ले और इसके ऊपर बंद हो, तो यह इसी सीरीज में 9,450 की ओर बढ़ जायेगा। वहीं नीचे की ओर 9,000 का स्तर अब इसके लिए एक महत्वपूर्ण सहारे का काम करेगा। जब तक यह स्तर सुरक्षित है, तब तक तेजड़ियों को चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
एकदिनी कारोबारी (इंट्राडे ट्रेडर) निफ्टी खरीद कर 9,180-9,200 का लक्ष्य रख कर 9,060 पर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) लगा सकते हैं। वहीं कुछ दिनों के लिहाज से सौदे करने वाले कारोबारी 9,000 पर स्टॉप लॉस रख कर अपने सौदे में बने रह सकते हैं। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2017)