उन्होंने एशियन पेंट्स (928.80) के शेयर भाव में हल्की गिरावट आने पर इसमें खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 935, 939,944 और 946 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 910 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने अरविंद (301.55) के शेयर में भी हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 303,304,306 और 309 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2665 रुपये रखने की सलाह है। उन्होने रिलायंस (992.80) के शेयर भाव में भी थोड़ी गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। इसका लक्ष्य 998,1004,1007 और 1010 रुपये और घाटा काटने का स्तर 982 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 मई 2016)
Add comment