ल्युओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार को एकदिनी कारोबार के लिए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), बाल फार्मा (Bal Pharma), एनबीसीसी (इंडिया) (NBCC India), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और भारत गियर्स (Bharat Gears) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने पंजाब नेशनल बैंक (127.25) को 134.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 123.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं बाल फार्मा (105.90) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 112.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 102.00 रुपये होगा। एनबीसीसी इंडिया(229.60) को 238.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 224.00 रुपये का है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (1056.05) के लिए राजेश अग्रवाल ने 1075.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 1044.00 रुपये का है। उन्होंने भारत गियर्स (98.45) को 106.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 94.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 जुलाई 2016)
Add comment