तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार 02 अगस्त को एकदिनी कारोबार में हैवेल्स इंडिया (Havells India) और क्रिसिल (Crisil) में खरीदारी करने की सलाह दी है।
उन्होंने हैवेल्स (404.10) के शेयर भाव में थोड़ी गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 409, 414 और 417-420 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 395 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने क्रिसिल(2138.05) के शेयर भाव में भी हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने के लिए कहा है। इसका लक्ष्य 2155, 2162 और 2175 रुपये रखने के लिए कहा है और इस सौदे में सौदा काटने का स्तर 2095 रुपये का होगा।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 अगस्त 2016)
Add comment