ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार को एकदिनी कारोबार के लिए अदानी पोर्ट्स (Adani Ports), सुन्दरम फास्टनर्स (Sundram Fasteners), सीईएससी (CESC), रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communication) और आदित्य बिरला नूवो (Aditya Birla Nuvo) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने अदानी पोर्ट्स(258.45) को 268.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 252.00 रुपये रखने के लिए कहा है। सुन्दरम फास्टनर्स (227.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 242.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 218.00 रुपये होगा। सीईएससी(622.00) को 632.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 615.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (48.65) को 51.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 47.00 रुपये का है। वहीं उन्होंने आदित्य बिरला नूवो(1511.80) को 1560.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1480.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 अगस्त 2016)
Add comment