तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार 24 अगस्त को एकदिनी कारोबार में टाटा केमिकल्स (Tata Chemical) और भारत फोर्ज (Bharat Forge) में खरीदारी की सलाह दी है।
उन्होंने टाटा केमिकल्स (555.45) के लिए कहा है कि अगर यह 545 रुपये के स्तर को होल्ड करता है तो इसे थोड़ी गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। सिमी ने इसका लक्ष्य 563, 568 और 572 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 542.00 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने भारत फोर्ज (861.50) के लिए भी कहा है अगर यह 855 रुपये का स्तर होल्ड करता है तो गिरावट आने पर खरीदें । इसका लक्ष्य 867, 872, 878 और 886 रुपये रखने के लिए कहा है और इस सौदे में सौदा काटने का स्तर 850.00 रुपये का होगा।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment