ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए असाही सांगवान (Asahi Songwon), वी-गार्ड (V-Guard), किर्लोस्कर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers), डीएलएफ (DLF) और एनबीसीसी (NBCC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने असाही सांगवान(251.50) को 260.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 247.00 रुपये रखने के लिए कहा है। वी-गार्ड(205.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 215.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 199.00 रुपये होगा। किर्लोस्कर ब्रदर्स(224.20) को 235.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 218.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने डीएलएफ(134.95) को 145.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 129.00 रुपये का है। उन्होंने एनबीसीसी(270.75) को 280.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 265.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 1 फरवरी 2017)
Add comment