तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार 06 फरवरी के एकदिनी कारोबार में बीएचईएल (BHEL), रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) और टाटा ग्लोबल (Tata Global) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने बीएचईएल(142.70) को गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसके लक्ष्य 144, 145.50 और 146-147 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 139 रुपये पर रखें।
रिलायंस इन्फ्रा (538) को गिरावट आने पर खरीदने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 529 रुपये रखें, जबकि लक्ष्य 545, 547-48, और 552 रुपये का रखें।
टाटा ग्लोबल (141.85) को गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 138.50 रुपये रखें, जबकि लक्ष्य 143.50, 144-45, और 147 रुपये का रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 फरवरी 2016)
Add comment