तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार 13 जून के एकदिनी कारोबार में डीएचएफएल (DHFL) में खरीदारी और टाटा मोटर्स (Tata Motors) में बिकवाली की सलाह दी है।
सिमी ने डीएचएफएल (440.10) को गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 447 और 449 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 435 रुपये रखें।
साथ ही सिमी ने टाटा मोटर्स (449.55) को तेजी आने पर बेचने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 446, 444 और 442 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 455 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 जून 2017)
Add comment