तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार 17 जुलाई के एकदिनी कारोबार में एचपीसीएल (HPCL), कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) और केनरा बैंक (Canara Bank) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने एचपीसीएल (387.40) को गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 392, 396 और 399-402 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 380 रुपये रखें।
साथ ही सिमी ने कैडिला हेल्थकेयर (530.05) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 535, 537/38 और 542 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 524 रुपये रखें।
केनरा बैंक (367.65) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 372, 375 और 377 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 360 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2017)
Add comment