ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार 15 सितंबर के एकदिनी कारोबार के लिए श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport), सन टीवी (Sun Tv), एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट(1,076.50) को 1,110.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,060.00 रुपये रखने के लिए कहा है। सन टीवी(836.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 848.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 820.00 रुपये होगा। एक्साइड इंडस्ट्रीज(220.45) को 228.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 216.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज (880.80) को 902.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 867.00 रुपये का है। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(274.20) को 282.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 269.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)
Add comment