ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries), जेट एयरवेज (Jet Airways), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum)और प्रिज्म सीमेंट (Prism Cement) के शेयर खरीदने, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज(1155.65) को 1185.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1130.00 रुपये रखने के लिए कहा है। जेट एयरवेज(762.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 781.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 746.00 रुपये होगा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम(393.00) को 408.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 380.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बजाज फाइनेंस (1678.40) को 1,640.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,710.00 रुपये का है। उन्होंने प्रिज्म सीमेंट(138.15) को 144.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 134.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)
Add comment