ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार 05 फरवरी के एकदिनी कारोबार के लिए बलरामपुर चीनी (Balrampur Chin), ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) के शेयर खरीदने और टीवी 18 (TV18), अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), हिंडाल्को (Hindalco) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने बलरामपुर चीनी (111.30) को 118.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 107.00 रुपये रखने के लिए कहा है। ग्लेनमार्क फार्मा (589.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 602.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 579.00 रुपये होगा। टीवी 18 (53.90) को 49.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 57.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने अदाणी एंटरप्राइजेज (197.20) को 188.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 205 रुपये का है। उन्होंने हिंडाल्को (249.85) को 239.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 257.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 फरवरी 2018)
Add comment