
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक निफ्टी 1.3% की तेजी के साथ 23,658 के स्तर पर बंद हुआ, जो कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए सकारात्मक है। सूचकांक में 4 मार्च 2025 को 21964 का निम्न स्तर छूने के बाद 1700 (7.7%) अंकों की उछाल आ चुकी है।
घरेलू बाजार में तेजी का मुख्य कारण बिकवाली की लंबी अवधि के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों की वापसी है, जिसमें पिछले हफ्ते एफआईआई तकरीबन 6000 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार थे। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति से पारस्परिक शुल्कों में लचीलेपन का संकेत मिलने के बाद बाजार धारणा को सकारात्मक वैश्विक संकेतों से समर्थन मिला।
2 अप्रैल से अमेरिका द्वारा अपने व्यापारिक साझेदारों पर पारस्परिक शुल्क लगाने की तैयारी के बीच इस बात की उम्मीद है कि भारत को इससे लाभ मिलेगा। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में क्रमश: 1.3%और 1% की तेजी के साथ व्यापक बाजर में लगातार खरीदारी का रुझान दिखा।
क्षेत्रीय स्तर पर बैंकिंग सबसे ज्यादा लाभ लेने वालों में रहा, जिसमें पीएसयू बैंक और निजी बैंक सूचकांक में क्रमश: 3.3% और 2.5% की बढ़त आयी। इसके बाद निफ्टी रियल्टी और ऑयल ऐंड गैस सूचकांक रहे, जिनमें प्रत्येक में 1.5% की तेजी आयी।
निफ्टी रक्षा सूचकांक ने 7वें कारोबारी सत्र में तेजी की उड़ान जारी रखी, मजबूत ऑर्डर बुक की वजह से ये इस अवधि में 15% से अधिक चढ़ चुका है। पूँजी बाजार में उछाल आयी क्योंकि बेंचमार्क सूचकांकों ने लगातार छठे सत्र में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा, निफ्टी 50 ने अब वाटीडी के आधार पर सकारात्मक रिटर्न दिया।
हमारा मानना है कि बाजार में खरीदारी का रुझान बने रहने, एफआईआई प्रवाह में सुधार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मजबूती और समग्र रूप से वैश्विक बाजारों के सहयोगात्मक संकेतों की वजह से तेजी जारी रहेगी।
(शेयर मंथन, 24 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment