एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (11 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank), उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial), फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare), इन्फीबीम एवेन्यूज (Infibeam Avenues) और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (64.80) को 68.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 62.00 रुपये रखने के लिए कहा है। उज्जीवन फाइनेंशियल (337.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 347.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 330.00 रुपये होगा। फोर्टिस हेल्थकेयर (135.75) को 140.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 132.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इन्फीबीम एवेन्यूज (45.10) को 49.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 43.00 रुपये का है। उन्होंने इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (119.05) को 127.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 114.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2019)
Add comment