एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार 13 नवंबर के एकदिनी कारोबार के लिए इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial), आरबीएल बैंक (RBL Bank), न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance), जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने इडेलवाइज फाइनेंशियल (116.30) को 120.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 113.00 रुपये रखने के लिए कहा है। आरबीएल बैंक (343.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 360.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 330.00 रुपये होगा। न्यू इंडिया एश्योरेंस (151.85) को 159.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 148.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जिंदल स्टेनलेस (37.40) को 40.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 35.00 रुपये का है। उन्होंने भारत पेट्रोलियम (517.60) को 530.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 507.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 नवंबर 2019)
Add comment