एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (08 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए रेलीज इंडिया (Rallis India), नोसिल (NOCIL), विप्रो (Wipro), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और मदरसन सुमी सिस्टम्स (Motherson Sumi Systems) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने रेलीज इंडिया (270.70) को 285 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 259 रुपये पर रखने के लिए कहा है। नोसिल (184.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 192 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 179 रुपये होगा। विप्रो (438) को 450 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 429 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जेएसडब्ल्यू स्टील (562.30) को 580 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 548 रुपये का है। मदरसन सुमी सिस्टम्स (214.15) का शेयर 223 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 208 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2021)
Add comment