आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में बुधवार (02 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), डीएलएफ (DLF) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए बिड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corp) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,620-17,652 के दायरे में खरीद कर 17,687-17,737 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,583 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि डीएलएफ को 407-408 के दायरे में खरीद कर 411.40-415.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 403.40 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए सलाह दी है कि इसे 106-107 के दायरे में खरीदें और 107.70-108.90 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 105.30 रुपये होगा।
बिड़ला कॉर्पोरेशन को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 1,388-1,405 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 1,505 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1,338 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 फरवरी 2022)
Add comment