इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने बुधवार (12 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX COPPER), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil), एनसीडीईएक्स अरंडी (NCDEX Castor), निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) खरीदने की सलाह दी है।
अनुज गुप्ता ने सोने (60500) को 60850 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 60200 रुपये पर रखने के लिए कहा है। चांदी (74000) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 76000 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 73400 रुपये होगा।
उन्होंने एमसीएक्स कॉपर (767) को 780 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा है। इसमें स्टॉप लॉस का स्तर 760 रुपये का है। एमसीएक्स क्रूड ऑयल के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 6550 रुपये में खरीदें और 6850 रुपये का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 6450 रुपये का है। एनसीडीईएक्स कैस्टर (6280) को 6370 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा है। इसमें स्टॉप लॉस का स्तर 6240 रुपये का है।
अनुज गुप्ता ने निफ्टी को 17700 रुपये पर 17880 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17580 रुपये पर रखने के लिए कहा है। उन्होंने बैंक निफ्टी (41100) को 41900 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा है। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 40650 रुपये का है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2023)
Add comment