ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (09 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), पीसीबीएल (PCBL), वन 97 कम्यूनिकेशंस पेटीएम (One 97 Communications Paytm) और तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। पीसीबीएल, वन 97 कम्यूनिकेशंस और तेजस नेटवर्क्स में सोमवार (08 मई) के भाव पर क्रमश: 14 दिन और 30-30 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18250-18283 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 18313/18363 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18213 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2467-2471 रुपये के दायरे में 2495.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 2449.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
इसके अलावा अशोक लेलैंड के शेयर 146.20-146.80 रुपये के दायरे में 149.30 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया है। इसके लिए 144.60 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
पीसीबीएल का स्टॉक 08 मई के भाव पर 14 दिन के नजरिये से खरीदने का सुझाव दिया है। इसे 126-129 रुपये के दायरे में 139.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीद सकते हैं और इसके लिए 119.50 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
वन 97 कम्यूनिकेशंस का स्टॉक भी 08 मई के भाव पर 30 दिन के नजरिये से खरीदने की सलाह दी है। इसे 705-722 रुपये के दायरे में 785.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीद सकते हैं और इसके लिए 682.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
तेजस नेटवर्क्स का स्टॉक भी 08 मई के भाव पर 30 दिन के नजरिये से खरीदने की सलाह दी है। इसे 648-660 रुपये के दायरे में 715.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीद सकते हैं और इसके लिए 622.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 09 मई 2023)
Add comment