भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 17 जनवरी से शुरू हो गया है। देश की राजधानी में 6 दिनों तक चलने वाले गाड़ियों की इस कुंभ में देश और दुनिया की कार निर्माता कंपनियाँ हिस्सा लेती हैं। कंपनियाँ अपने-अपने पवेलियनों में मौजूदा गाड़ियाँ दिखाती हैं।
इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। कंपनियाँ अपने नये-नवेले मॉडल्स दिखा रही हैं और कुछ इस प्लेटफॉर्म से लॉन्च कर बुकिंग ले रही हैं, वहीं कुछ अन्य कॉन्सेप्ट मॉडल्स भी पेश कर रही हैं।
1) पेश हुई ई-विटारा
जैसे पहले दिन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को पेश किया। कंपनी ने टोयोटा के साथ मिलकर इसके हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म को विकसित किया है। कंपनी इस गाड़ी में दो बैटरी पैक विकल्प दे रही है। साथ ही ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।
ई-विटारा में 49 किलो-वॉट और और 61 किलो-वॉट के दो बैटरी पैक है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज होने बाद 500 किमी तक जा सकती है। इसके अलावा, इसमें 7 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा और 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स ऑफर कर रही है। हालाँकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
2) ह्यूंदै की क्रेटा ईवी
ह्यूंदै मोटर इंडिया ने एक्सपो के पहले ही दिन क्रेटा ईवी को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये रखी गई है।
क्रेटा ईवी : वैरिएंट वाइस प्राइस
वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
एग्जीक्यूटिव 17,99,000 रुपये
स्मार्ट 18,99,000 रुपये
स्मार्ट (ओ) 19,49,000 रुपये
प्रीमियम 19,99,000 रुपये
कंपनी का दावा है कि क्रेटा ईवी फुल चार्ज में 473 किमी तक चलेगी और सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार भी पकड़ लेगी। इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे, जिसमें से 52 स्टैंडर्ड हैं यानी मॉडल कोई भी हो ये सबमें समान रूप से मिलेंगे।
इसके अलावा गाड़ी दो बैटरी पैक ऑप्शन- 51.4 किलो-वॉट और 42 किलो-वॉट के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस चार वैरिएंट मिलेंगे। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई6, एमजी की जेडएस ईवी और मारुति ई-विटारा से होगी।
हैरियर अब ईवी भी
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टाटा मोटर्स ने अपनी सिएरा और हैरियर के ईवी अवतार पेश किये। कंपनी के मुताबिक सिएरा में तीन स्क्रीन होंगी, जिसमें एक पैसेंजर के लिए होने वाली है। सिएरा के पेट्रोल और डीजल वर्जन दोनों में 1.5 लीटर का टर्बो यूनिट होगा। इलेक्ट्रिक वर्जन में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी कंपनी पेश करेगी। सिएरा ईवी रेडिकल लुक में होगी जिसकी लंबाई 4.3 मीटर होगी।
जहाँ तक हैरियर ईवी की बात है तो वो डुअल मोटर कॉन्फिगरेशन के साथ बाजार में उतारी जाएगी। महिंद्री की ईवी की तरह इसमें भी ऑटो पार्क मोड फंक्शन समेत कई शानदार फीचर्स दिए जाएँगे। कंपनी हैरियर ईवी को पहले और सिएरा ईवी को बाद में लॉन्च करेगी।
जहाँ तक फीचर्स की बात है तो टाटा सिएरा में 12.3-इंच टचस्क्रीन होगी लेकिन सेंटर कंसोल दूसरी टाटा कारों से अलग होने वाला है। टाटा हैरियर ईवी में दो बैटरी पैक मिलेंगे जिसमें 60 किलो-वॉट और 80 किलो-वॉट का होगा। कंपनी के मुताबिक दोनों गाड़ियाँ एक बार चार्ज होने पर 500 किमी तक चलेंगी। अभी तक दोनों ही गाड़ियों की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे हैरियर ईवी से नीचे और कर्व ईवी से ऊपर रखा जायेगा।
किआ ने पेश किया ईवी6
एक्सपो में ह्यूंदै की सहयोगी कंपनी किआ ने ईवी6 को पेश किया। जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जायेगी। कंपनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 84 किलो-वाट की बैटरी है जिसकी रेंज 650 किलोमीटर से अधिक है। इसका फास्ट चार्जर 18 मिनट में ही गाड़ी को 10 से 80% तक चार्ज कर सकता है। कंपनी इसी साल मार्च में इसकी कीमत का भी ऐलान कर सकती है। अनुमान है कि इसकी कीमत 60 लाख रुपये हो सकती है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के मुताबिक इस साल पहली बार 34 कंपनियों ने शिरकत की है जिसमें मारुति सुजुकी, ह्यूंदै, मर्सडीज, बीएमडब्ल्यू, और चीन की बीवाईडी समेत कई बड़े ब्रांड अपने नए मॉडल प्रदर्शित कर रहे हैं।
(शेयर मंथन, 18 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)