तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में गुड ईयर (Good Year), आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) और फोर्स मोटर्स (Force Motors) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने गुड ईयर (689) को 690-680 रुपये के स्तर पर थोड़ी मात्रा में खरीद ने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है की अगर यह शेयर 675-670 रुपये के ऊपर बना रहा है तो इसे हल्की गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लिए 720, 730, 750 रुपये छोटी अवधि के लिए और मिड-टर्म के लिए 780-800 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 665 रुपये और मिड-टर्म के बंदी के आधार पर 640 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह है। उन्होंने आईडीएफसी बैंक (79) को 79-78 रुपये के स्तर पर थोड़ी मात्रा में खरीदने की सलाह दी है। सिमी का कहना है अगर यह शेयर 75रुपये के ऊपर बना रहा है तो इसे हल्की गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। इसके लिए 84, 87, 89 रुपये छोटी अवधि के लिए और मिड-टर्म के लिए 95-98रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर छोटे अवधि के लिए 74 रुपये और मिड टर्म के लिए 71 रुपये होगा। फोर्स मोटर्स को (3497) को 3500 रुपये के स्तर पर खरीदने के लिए कहा और अगर यह शेयर 3300-3250 रुपये के स्तर पर बना रहता है तो इसे और खरीदने और छोटी अवधि के लिए कैरी करें। छोटी अवधि के लिए इसका लक्ष्य 3750-3850 रुपये और मिड टर्म के लिए 4500-4800 रुपये रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर छोटी अवधि के लिए 3200 रुपये और मिड टर्म की बंदी के आधार पर 300 रुपये है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 अक्टूबकर2016)
Add comment