तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में विविमेड लैब्स (Vivimed Labs), यूनिकेम लैब्स (Unichem Labs) और रैलिज इंडिया (Rallies India) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने विविमेड लैब्स (119.30) को 119-115 रुपये के स्तर पर थोड़ी मात्रा में खरीद ने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है की अगर यह शेयर 110 रुपये के ऊपर बना रहा है तो इसे हल्की गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। सिमी ने छोटी अवधि के लिए 134, 142, 149-55 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 104 रुपये या 99 रुपये से नीचे रखने के लिए कहा है। उन्होंने यूनिकेम लैब्स (285.30) को 285-280 रुपये के स्तर पर थोड़ी मात्रा में खरीदने की सलाह दी है। सिमी का कहना है अगर यह शेयर 275रुपये के ऊपर बना रहा है तो इसे हल्की गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। छोटी अवधि के लिए 297, 304, 314, 320, 328-34 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर छोटे अवधि के लिए 274 रुपये और बंदी के आधार पर 269 रुपये होगा। रैलिस इंडिया को (236.65) को 235/236 रुपये के स्तर पर थोड़ा खरीदने के लिए कहा और अगर यह शेयर 229 रुपये के स्तर पर बना रहता है तो इसे और खरीदने और छोटी अवधि के लिए कैरी करें। छोटी अवधि के लिए इसका लक्ष्य 246-249, 255, 268 और 275 रुपये रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर छोटी अवधि के लिए 224 रुपये और बंदी के आधार पर 220 रुपये के नीचे है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 अक्टूबकर2016)
Add comment