शेयर मंथन में खोजें

छोटी अवधि में सुंदरम फास्टनर्स, सेलान एक्सप्लोरेशन और जीनस पावर खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में सुंदरम फास्टनर्स (Sundaram Fastener), सेलान एक्सप्लोरेशन (Selan  Exploration) और जीनस पावर (Genus Power) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि सुंदरम फास्टनर्स (398) को थोड़ी मात्रा में 398 और 395 के बीच खरीदें और छोटी-मध्य अवधि के लिए रखें। इस शेयर के 390-388 तक गिरने पर और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 420, 435, 442, 455, और यहाँ तक कि 465-70 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 380 या 377 रुपये रखें। सेलान एक्सप्लोरेशन (199) को दोबारा थोड़ी मात्रा में 199 और 194 के स्तरों के बीच खरीदें और छोटी-मध्य अवधि के लिए रखें। इसके 190-187 रुपये के स्तर तक फिसलने पर और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 210, 219, 225, 232 और यहाँ तक कि 245-250 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 180 या 177 रुपये रखें।
जीनस पावर (55) को कम मात्रा में 55 और 52 के स्तरों के बीच खरीदें और 50 के पास एक बार फिर खरीदें। सिमी ने इसके लिए 59, 62, 66, 69 या 73-75 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 48 रुपये या 47 रुपये रखें। इस शेयर को भी छोटी-मध्य अवधि के लिए रखें।

 

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 29 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"