शेयर मंथन में खोजें

छोटी अवधि में वेदांत, अपोलो टायर्स और एलऐंडटी फाइनेंस खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में वेदांत (Vedanta), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि वेदांत (289.15) को थोड़ी मात्रा में 289-285 के बीच खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। इस शेयर के 280 तक गिरने पर और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 296, 299, 303, 308-310, और यहाँ तक कि 320-322 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 277 या 274 रुपये रखें। अपोलो टायर्स (262.90) को थोड़ी मात्रा में 263-260 के स्तरों के पास खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। इसके 257/256 रुपये के स्तर तक फिसलने पर और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 267, 270, 274, 278, 280 और यहाँ तक कि 285-289 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 254 या 252 रुपये रखें।
एलऐंडटी फाइनेंस (172.20) को कम मात्रा में 172-168 के स्तरों के पास खरीदें और 166/165 के स्तरों के पास एक बार फिर खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि में 176, 179, 184, 188, 192 तथा मध्य अवधि में 198-205 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 162 रुपये या 158 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"