तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), एस्कॉर्ट्स (Escorts) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (123-120) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 118-116 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदें। सिमी ने इस सौदे में 127-129, 131-133, 135-137 और 141-145 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 112/110 रुपये रखें।
एस्कॉर्ट्स (719-715) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 705/695 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदारी करें। सौदे में 736-738, 744-755, 770-780 और 795-810 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 685-680 रुपये रखें।
बैंक ऑफ इंडिया (106-105) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 103-102 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदें। सिमी ने सौदे में 110-112, 115-118, 121-124 और 127-130 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 98/95 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2019)
Add comment