SmallCap & MidCap Index Analysis: वापसी में लगेगा समय, उपभोग क्षेत्र पर रखें नजर
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी मिडकैप 100 में गिरावट की संरचना बनी हुई है, इसमें आधार बनने की प्रक्रिया में समय लगेगा। मेरा मानना है कि लार्जकैप में जुलाई के आसपास तेजी आ सकती है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में अभी कोई उछाल की संभावना नजर नहीं आ रही है।