नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की नयी रिपोर्ट के अनुसार साल दर साल आधार पर अक्टूबर में घरेलू हवाई यातायात में 13.34% की बढ़ोतरी हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2017 में 1.04 करोड़ की तुलना में 2018 के समान महीने में 1.18 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्रा की। जनवरी से अक्टूबर की अवधि में देखें तो हवाई यात्रियों की संख्या 9.54 करोड़ के मुकाबले 20.11% की वृद्धि के साथ 11.46 करोड़ रही।
रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि उड़ान के समय के मामले में गोएयर (GoAir) लगातार दूसरे महीने सबसे अधिक समयनिष्ठ रही। गोएयर की 90.5% उड़ानें समय के मुताबिक रही। इस सूची में गोएयर के बाद विस्तारा, स्पाइसजेट और इंडिगो का नाम है।
बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो अक्टूबर में 42.8% के साथ इंडिगो पहले, 13.3% के साथ जेट एयरवेज दूसरे और 12.2% हिस्सेदारी के साथ एयर इंडिया तीसरे नंबर पर रही। इंडिगो और जेट एयरवेज की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आयी, जबकि एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। अक्टूबर में कुल 1.18 करोड़ में से 50.75 लाख यात्रियों को इंडिगो, सहायक कंपनी जेट लाइट के साथ जेट एयरवेज ने 17.61 लाख, एयर इंडिया ने 14.44 लाख, स्पाइसजेट ने 13.82 लाख और गोएयर ने 10.48 लाख यात्रियों को सेवा दी।
इसके अलावा यात्री लोड फैक्टर के मामले में 90.8% के साथ स्पाइसजेट पहले पायदान पर रही। बता दें कि स्पाइसजेट का लोड फैक्टर लगातार 43वें महीने 90% से अधिक रहा। इस सूची 84.1% के साथ गोएयर दूसरे और 83.1% के साथ इंडिगो तीसरे नंबर पर रहीं। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2018)