नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की नयी रिपोर्ट के अनुसार साल दर साल आधार पर अगस्त में घरेलू हवाई यातायात में 3.87% की बढ़ोतरी हुई।
डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2018 में 1.135 करोड़ की तुलना में इस साल अगस्त में 1.199 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्रा की। इससे पहले जुलाई में साल दर साल आधार पर हवाई यात्रियों की संख्या में 3.01% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी।
वहीं 2019 में जनवरी-अगस्त में देखें तो 2018 की समान अवधि के मुकाबले 3.24% अधिक 9.435 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की।
बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो जुलाई में 47.8% के मुकाबले जुलाई में 47% के साथ इंडिगो पहले पायदान पर रही। वहीं 15.5% के साथ स्पाइसजेट दूसरे पायदान पर रही, जिसकी जुलाई में भी बाजार हिस्सेदारी इतनी ही रही थी। 12.8% के साथ एयर इंडिया तीसरे नंबर पर रही।
इसके अलावा यात्री लोड फैक्टर (पीएलएफ) के मामले में स्पाइसजेट पहले पायदान पर रही। 92.4% के साथ स्पाइसजेट पहले स्थान पर रही, जबकि 87.8% के साथ एयर एशिया दूसरे नंबर पर रही। वहीं 87.5% पीएलएफ के साथ गो एयर इस मामले में तीसरे और 84.3% के साथ इंडिगो चौथे नंबर पर रही। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2019)