शेयर मंथन में खोजें

अगस्त में दूरसंचार उपयोगकर्ताओं की संख्या पहुँची 1.19 अरब - ट्राई (TRAI)

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की नयी रिपोर्ट के अनुसार देश में दूरसंचार सेवा उपयोगकर्ताओं की संख्या अगस्त 2019 तक 119.18 करोड़ हो गयी।

ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2019 तक यह संख्या 118.92 करोड़ थी। यानी महीना-दर-महीना आधार पर दूरसंचार सेवा उपयोगकर्ताओं की संख्या में 0.21% का इजाफा हुआ है। इनमें वायरलेस उपयोगकर्ताओं की संख्या 117.1 करोड़ (करीब 98%) है। कुल वायरलेस उपयोगकर्ताओं (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) की संख्या जुलाई में 116.83 करोड़ के मुकाबले अगस्त में 117.1 करोड़ तक पहुँच गयी।
वहीं दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों की बात करें तो अगस्त में केवल रिलायंस जियो (Reliance Jio) के उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा हुआ। अगस्त में 84.45 लाख लोग जियो नेटवर्क से जुड़े। वहीं वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 49.56 लाख, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने 5.61 लाख, बीएसएनएल (BSNL) ने 2.36 लाख, एमटीएनएल (MTNL) ने 6,701, रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) ने 63 उपभोक्ता गँवा दिये।
जियो के अलावा बीएसएनएल एकमात्र कंपनी थी, जिसके उपभोक्ताओं की संख्या में पिछले साल अक्टूबर से इजाफा हो रहा था, मगर अगस्त में इसके भी उपयोगकर्ताओं की संख्या घट गयी। अगस्त में 48.6 लोगों ने अपना नंबर पोर्ट (बिना नंबर बदले एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में जाना) करवाया, जबकि ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या 1.87% की बढ़ोतरी के साथ 61.55 करोड़ हो गया। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"