भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में वायरलेस दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या अक्टूबर महीने के अंत तक बढ़ कर 118.34 करोड़ हो गयी।
सितंबर महीने के आखिर तक यह आँकड़ा 117.37 करोड़ रहा था। इस तरह महीने-दर-महीने के आधार पर देखें, तो देश में वायरलेस दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में 0.82% की बढ़ोतरी हुई है।
वहीं दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों की बात करें तो इस दौरान वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 1.9 लाख नये उपभोक्ता जोड़े और इसके ग्राहकों की संख्या बढ़ कर 37.27 करोड़ हो गयी। इस तरह यह अभी भी पहले स्थान पर विद्यमान है। अक्टूबर में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के उपभोक्ताओं की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ। अक्टूबर में 91 लाख लोग जियो नेटवर्क से जुड़े। इस तरह कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ कर 36.43 करोड़ हो गयी है। इस तरह यह अभी भी दूसरे स्थान पर बना हुआ है। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने इस दौरान 81 हजार ग्राहक बनाये और इसके ग्राहकों की संख्या बढ़ कर 32.56 करोड़ हो गयी। अक्टूबर के दौरान बीएसएनएल (BSNL) ने अपने साथ 2.8 लाख ग्राहक जोड़े। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2019)