रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपने नजरिये की समीक्षा है।
इसने भारत की सॉवरेन रेटिंग (Sovereign Rating) को स्थिर (Stable) से नकारात्मक (Negative) कर दिया है। फिच रेटिंग्स के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से मौजूदा साल के लिए भारत का ग्रोथ आउटलुक काफी कमजोर हो गया है।
फिच रेटिंग्स का मानना है कि 25 मार्च से आरंभ किये गये लॉकडाउन की वजह से मौजूदा वित्तीय वर्ष में भारत में आर्थिक गतिविधियों में पाँच प्रतिशत की सिकुड़न आने की आशंका है। हालाँकि इसने कहा है कि अगले वित्तीय वर्ष में इसमें 9.5% की दर से उछाल आ सकती है। ऐसा मुख्यतः निम्न आधार प्रभाव (Low base effect) के कारण होगा। (शेयर मंथन, 18 जून 2020)