सरकार ने आज नवंबर महीने में जीएसटी संग्रह (GST collection) के आँकड़े जारी किये। इन आँकड़ों के मुताबिक जीएसटी संग्रह के लिहाज से नवंबर 2021 अब तक का दूसरा सबसे बढ़िया महीना साबित हुआ है।
इससे पहले अप्रैल 2021 में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह 1.41 लाख करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। सकल (ग्रॉस) जीएसटी संग्रह अक्टूबर 2021 के 1.30 लाख करोड़ रुपये से बढ़ कर नवंबर 2021 में 1.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुँचा। पिछले साल नवंबर की तुलना में इस साल जीएसटी संग्रह में 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
सेंट्रल जीएसटी (CGST) संग्रह 23,861 करोड़ रुपये से बढ़ कर 23,978 करोड़ रुपये हुआ। स्टेट जीएसटी (SGST) संग्रह 30,421 करोड़ रुपये से बढ़ कर 31,127 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुँचा। इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) 67,361 करोड़ रुपये से घट कर 66,815 करोड़ रुपये रहा। इसमें 32,165 करोड़ रुपये का वस्तु आयात (इंपोर्ट ऑफ गुड्स) भी शामिल है। सेस के तौर पर नवंबर में 9,606 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ, जिसमें 653 करोड़ रुपये का इंपोर्ट ऑफ गुड्स भी शामिल है। (शेयर मंथन, 1 दिसंबर 2021)