एटीएम ही नहीं यूपीआई से भी निकाल पायेंगे पीएफ का पैसा, जानिये कब से शुरू होगी सुविधा
पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अब जून के आखिरी सप्ताह से सदस्यों के लिए बड़ी सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा के जरिये अब पीएफ के पैसे यूपीआई के जरिये भी निकाले जा सकेंगे। पहले कहा जा रहा था कि पीएफ के पैसे एटीएम से निकाले जा सकेंगे। लेकिन अब एटीएम के अलावा, यूपीआई से भी पीएफ के पैसे निकाले जा सकेंगे और इसके लिए ईपीएफओ ने पूरी तैयारी कर ली है।