
मनीष पटेल, सूरत : सनोफी इंडिया (Sanofi India) को 5700 रुपये पर छोटी अवधि के लिए खरीदना कैसा रहेगा?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : सनोफी इंडिया में बहुत लंबे समय से जागा है, यही वजह है कि इसका करेक्शन भी उतना लंबा चला है। एमएनसी फार्मा में ये स्टॉक एक अच्छा ब्रांड माना जाता है। अगर आप इस स्टॉक में ट्रेड करना चाहते हैं तो 5300 रुपये को आधार मान लीजिये। लेकिन इस स्टॉक के 200 डीएमए यानी 6000 रुपये के स्तर की चुनौती काफी बड़ी है। इस स्तर के ऊपर ये बंद होने लगेगा तो इसमें ऊपर का ट्रेंड वापस आने लगेगा।
#sanofiindiashare #sanofiindiasharelatestnews #sanofiindiasharenews #sanofiindiashareanalysis #sanofiindiashareprice #sanofiindiasharetarget #sanofiindiasharedividend #sanofiindia #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 09 मार्च 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)