सूरज कश्यप : एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards and Payment Services) का एक लॉट आईपीओ का है। इसे बेच कर बजाज फाइनेंस लेना सही रहेगा?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : एसबीआई कार्ड्स ने बहुत रुलाया है और मुझे लगता है कि इसके बुरे दिन शायद अब खत्म हो गये हैं। आप इसे बेचना चाहते हैं, तो 700 रुपये के नीचे बंद हो तभी बेचिये नहीं तो जैसे है वैसा चलने दीजिये। इसमें 825 रुपये के पास वाला 200 डीएमए तो टेस्ट हो जाना चाहिए। इनका मासिक विकास तो मुझे ठीक लग रहा था, अब आँकड़ों में ये कहाँ तक दिखा पाते हैं, यह नतीजे ही बतायेंगे। इसके नतीजे अगर अनुमान के अनुरूप आते हैं तो इसके भाव 700 रुपये के नीचे नहीं जायेंगे, बल्कि ये 800 रुपये के ऊपर जायेगा।
#sbicardsharenews #sbicardsharelatestnews #sbicardshare #sbicardshareanalysis #sbicardssharenews #sbicardshareprice #sbicardsharetarget #sbicardshareresult #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)