वरुण कोठारी, बाँसवाड़ा : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance Company) की गिरावट क्या खत्म हो गयी है? क्या इसे एक साल के लिए खरीदने का अच्छा समय आ गया है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मेरे हिसाब से इसका तिमाही नतीजा देखने के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए। इस स्टॉक में जब तक 1000 रुपये का स्तर नहीं टूटता है, तब तक नहीं कहा जा सकता है कि ये यहाँ से नीचे जायेगा या नहीं। अगर इसके तिमाही नतीजों से निराशा मिली तो हो सकता है कि यह 1000 रुपये के बहुत नजदीक तक चला जायेगा। ये 1150 रुपये के ऊपर जायेगा तो मंदी में खरीदारी का कैंडिडेट बनेगा और 1050 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।
#sbilifeshareprice #sbilifeshare #sbilifeshareanalysis #sbilifesharenews #sbilifesharetarget #sbilifesharelatestnews #sbilifesharefuture #sbilifesharereview #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)