जितेंद्र गुप्ता : मेरे पास मणप्पुरम् फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर 125.80 रुपये के औसत खरीद भाव पर हैं। यह स्टॉक दो बार 133-134 रुपये के भाव पर आने के बाद निचले स्तर पर बंद हो रहा है। क्या मुझे इसमें पोजीशन होल्ड करना चाहिए?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मणप्पुरम् फाइनेंस के भाव इस समय बिलकुल सही मूल्यांकन पर हैं। मेरे हिसाब से इसमें आपको छप्पर फाड़ तेजी की उम्मीद नहीं लगानी चाहिए। ये जरूर कहूँगा कि ये लंबी चाल के लिए तैयार हो रहा है। ये स्टॉक लंबे समय से गिरावट के बाद कंसोलिडेशन में भी चल रहा है। ये स्टॉक अगर 120 रुपये के नीचे बंद होता है तो इसमें जो गति आने की संभावनाएँ बनी थीं, वो खत्म हो जायेंगी और ये कंसोलिडेशन में चला जायेगा।
#manappuramfinanceshareanalysis #manappuramfinancesharenews #manappuramfinanceshare #manappuramfinancesharelatestnews #manappuramfinancesharetarget #manappuramfinancesharebuyornot #manappuramfinanceshareprice #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 02 मई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)