बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मुझे नहीं लगता बैंकिंग क्षेत्र के नतीजों को खराब कहा जाना चाहिए। एक-दो अपवाद को छोड़ दें तो ज्यादातर अनुमान के अनुरूप ही रहे हैं। मौजूदा ब्याज दरों की स्थिति को देखते हुए ये बहुत अच्छे नतीजे कहे जायेंगे, क्योंकि बैंकों के एनपीए में लगातार सुधार दिख रहा है।
मुझे लगता है कि ऐक्सिस बैंक के नतीजे बाजार को इसलिए पसंद नहीं आये, क्योंकि बाजार को उम्मीद थी कि इसके और सिटी बैंक के विलय का फायदा वित्त वर्ष 2024 में मिलने लगेगा, जो कि नहीं हुआ। संभवत: इसीलिए इसके भाव पर आक्रामक प्रतिक्रिया देखने को मिली है।
#axisbankshareanalysis #axisbankshareprice #axisbanksharenews #axisbanksharepricetarget #axisbankshare #axisbanksharelatestnews #axisbanksharereview #axisbanksharehistory #axisbankshareforlongterm #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 09 मई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)