एसएमसी ग्लोबल ने डीबी कॉर्प के लिए 473 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। जो मौजूदा भाव से 23% ज्यादा है।
बीएसई में शुक्रवार को 381.75 रुपये पर बंद हुआ। 20 अक्टूबर 2016 को यह शेयर 447.85 रुपये तक ऊपर गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है, जबकि 01 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 286.55 रुपये का रहा था। डीबी कॉर्प देश की सबसे प्रमुख प्रिंट मीडिया कंपनी जो भारत के 14 शहरों में दैनिक भास्कर के 40 संस्करण, दिव्य भास्कर के 7 संस्करण और दिव्य मराठी के 7 संस्करण के साथ चार भाषाओं में 208 उप-संस्करणों का प्रकाशन करती है। तेजी से बढ़ रहे डिजिटल दर्शकों के कारण कंपनी का डिजिटल व्यापार भी तेजी से विकसित हो रहा है। कंपनी के 13 पोर्टल और 2 मोबाइल एप दैनिक और दिव्य भास्कर है। पिछले कुछ तिमाही में कंपनी को विकास की राह पर लाने के लिए कई पहल किया है जिसने अब नतीजें देना शुरू कर दिया है। कुल मिला कर कई आर्थिक सुधार की पहल, कृषि उत्पादन को सहारा देने के लिए अच्छा मॉनसून के साथ निकट भविष्य घरेलू ऑउटलुक काफी प्रोत्साहित और समग्र आर्थिक विकास के पूरक की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2016)
Add comment