
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक नए क्रिप्टो स्ट्रैटेजिक रिजर्व में पाँच प्रमुख क्रिप्टो करेंसी को शामिल करने की योजना का ऐलान किया है। इस के साथ ही क्रिप्टो करेंसियों में उछाल देखने को मिल रहा है।
डॉनल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर अपनी इस योजना का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के क्रिप्टो रिजर्व में बिटकॉइन, ईथर, एक्सआरपी, सोलाना, और कारडानो को शामिल किया जाएगा। अपने इस ऐलान में ट्रंप ने बिटकॉइन और ईथर पर ज्यादा जोर दिया।
ट्रंप के ऐलान से क्रिप्टो बाजार में उछाल
डॉनल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद से क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में जोरदार तेजी आई है। एक्सआरपी, सोलाना और कारडानो जैसी करेंसी में 20 से 70% तक की बढ़त देखने को मिली है। बिटकॉइन 11% बढ़कर $94,164 पर पहुँच गया तो ईथर 13% चढ़कर $2,516 पर पहुँच गया। अगर पूरे क्रिप्टो बाजार के मूल्यांकन की बात करें तो वो 10% बढ़कर 300 अरब डॉलर यानी करीब 25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।
क्या बोले डॉनल्ड ट्रंप?
ट्रंंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर कहा कि उन्होंने प्रेंसीडेंट वर्किंग ग्रुप को क्रिप्टो स्ट्रैटेजिक रिजर्व पर आगे बढ़ने का आदेश दिया है। इस रिजर्व में एक्सआरपी, एसओएल और एडीए शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वो सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका दुनिया की क्रिप्टो कैपिटल बने।
चुनाव में भी किया था क्रिप्टो का समर्थन
रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने अपनी चुनावी रैलियों में क्रिप्टो उद्योग से समर्थन हासिल करने के लिए कई वादे किए थे। इनमें एक वादा क्रिप्टोकारेंसी बढ़ाने और उसे मजबूत करने को लेकर भी था। उससे पहले जो बाइडेन ने क्रिप्टोकरेंसी को कई नियमों और कानूनों में बांधा हुआ था। बाइडेन का मत था कि इससे अमेरिकी लोगों को फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग से बचाया जा सकता है, जिसकी वजह से क्रिप्टोकरेंसी बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली थी।
एक्सआरपी, एसओएल और एडीए में उछाल
अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद एक्सआरपी, सोलाना और कारडानो में उछाल देखने को मिली है। कॉइन मार्केट आँकड़ों के मुताबिक एक्सआरपी 25% बढ़कर $2.81 पर पहुँच गया है। इस ऐलान से पहले भी बीते 7 दिनों में एक्सआरपी में 11% की तेजी देखने को मिल चुकी है। वहीं, सोलाना में 20% और कारडानो में करीब 70% की उछाल देखने को मिली है। वैसे बीते एक हफ्ते में कारडानो निवेशकों को 42% का रिटर्न दे चुका है।
ट्रंप के फैसले से क्रिप्टो में तेजी
क्रिप्टो करेंसी तेजी
कारडानो 70%
एक्सआरपी 25%
सोलाना 20%
ईथेरियम 13%
चेनलिंक 12%
एवालांशे 12%
बिटकॉइन 11%
डॉगेकॉइन 11%
(शेयर मंथन, 04 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)