एचजी इन्फ्रा (HG Infra) के शेयर ने बीएसई (BSE) पर सपाट शुरुआत की है।
हालाँकि एनएसई (NSE) पर यह करीब आधा फीसद की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ है। एचजी इन्फ्रा ने आईपीओ इश्यू के 270 रुपये के ऊपरी भाव की तुलना में बीएसई पर सपाट और एनएसई पर 271.50 रुपये पर शुरुआत की। इसके बाद बीएसई पर इसके शेयर में थोड़ी गिरावट आयी है। करीब पौने 11 बजे यह बीएसई में 1.15 रुपये या 0.43% की कमजोरी के साथ 268.85 रुपये पर है।
बता दें कि 2003 में शुरू हुई जयपुर स्थित एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engeering) का आईपीओ (IPO) 26 से 28 फरवरी तक के लिए खुला था, जिसमें इसे 4.97 गुना आवेदन प्राप्त हुए। बुनियादी ढाँचे (इन्फ्रास्ट्रक्चर) का निर्माण, विकास औऱ प्रबंधन करने वाली एचजी इन्फ्रा के इश्यू में 263-270 रुपये का प्राइस बैंड था। कंपनी आईपीओ के माध्यम से प्राप्त धन से पूँजी उपकरणों की खरीद, ऋणों का पुनर्भुगतान और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकता को पूरा करेगी। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)
Add comment