ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुँचने से आज बीएसई ऑयल ऐंड गैंस (BSE Oil & Gas) सूचकांक 1.50% से अधिक की कमजोरी दिखा रहा है।
करीब 11.50 बजे बीएसई ऑयल ऐंड गैंस सूचकांक 231.71 अंक या 1.60% की गिरावट के साथ 14,266.47 अंक पर है। इस सूचकांक में केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ही हरे निशान (0.50% की बढ़त के साथ 897.30 रुपये) में है, जबकि 09 शेयर कमजोर स्थिति में है।
सूचकांक पर गेल 4.59%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 3.60%, पेट्रोनेट एलएनजी 2.73%, इंद्रप्रस्थ गैस 2.03%, भारत पेट्रोलियम 1.79% और ऑयल इंडिया 1.57% की कमजोरी दिखा रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)
Add comment