सरकारी कंपनी मिश्र घातू निगम (Mishra Dhatu Nigam) का शेयर बीएसई (BSE) पर 3.3% की कमजोरी के साथ सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी के शेयर ने 90 रुपये के आईपीओ इश्यू के भाव की तुलना में 87 रुपये पर शुरुआत की। हालाँकि इसके बाद शेयर में मजबूती आयी है और करीब 11 बजे यह इश्यू स्तर के मुकाबले 0.85 रुपये या 0.94% की हल्की गिरावट के साथ 89.15 रुपये पर है।
बता दें कि 21 से 23 मार्च तक खुले कंपनी के आईपीओ (IPO) को 1.21 गुना आवेदन मिले थे। 438 करोड़ रुपये के इश्यू में 4,87,08,400 के मुकाबले मिश्र घातू निगम को 5,90,66,850 शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये। इनमें क्यूआईबी (QIB) के आरक्षित हिस्से को सर्वाधिक 1.96 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को महज 12% और खुदरा निवेशकों के हिस्से को 72% आवेदन भेजे गये। मिश्र धातू निगम के आईपीओ इश्यू में 87-90 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)
Add comment