
महिला परिधान निर्माता टीसीएनएस क्लोथिंग (TCNS Clothing) के शेयर ने बीएसई (BSE) पर 0.14% की हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की है।
टीसीएनएस क्लोथिंग का शेयर आईपीओ के 716.00 रुपये के ऊपरी भाव के मुकाबले 715.00 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है। सुबह 10 बजे के करीब यह 715.00 रुपये के भाव पर ही है।
कंपनी का आईपीओ (IPO) 18 जुलाई से 20 जुलाई तक खुला था, जिसमें इसे 5.25 गुना आवेदन प्राप्त हुए। यानी निवेशकों ने 1,09,99,828 शेयरों के मुकाबले 5,79,79,780 शेयरों के लिए आवेदन भेजे। कंपनी ने 1,125 करोड़ रुपये के इश्यू में 714-716 रुपये का प्राइस बैंड रखा था।
टीसीएनएस क्लोथिंग के देश भर में 465 रेंटेड (किराये पर) ब्रांड केंद्र, 1,469 लार्ज फॉर्मेट स्टोर और 1,522 बहु-ब्रांड केंद्र हैं। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2018)
Add comment