एनएसई (NSE) ने खुदरा निवेशकों के लिए सरकारी प्रतिभूतियों की खरीदारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू किया है।
प्रमुख बाजार सूचकांक ने खुदरा निवेशकों द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में खरीदारी करने के लिए मोबाइल ऐप्पलिकेशन और वेब आधारित प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। एनएसई गोबिड नामक नयी ऐप्प का शुभारंभ बाजार नियामक सेबी (SEBI) अध्यक्ष अजय त्यागी ने किया।
इस प्लेटफॉर्म के जरिये खुदरा निवेशक 91, 182 और 364 दिनों वाले ट्रेजरी बिल्स (टी-बिल्स) तथा विभिन्न सरकारी बॉन्डों में 1 साल से लगभग 40 साल के लिए निवेश कर सकेंगे। इस समय 10-वर्षीय सरकारी बॉन्ड यील्ड 7.80-7.83% पर है। गौरतलब है कि आरबीआई सरकारी प्रतिभूतियों और टी-बिल्स की निलामी साप्ताहिक आधार पर करता है, जिसमें गैर-प्रतिस्पर्धी निविदा सुविधा के लिए योजना के तहत योग्य निवेशकों के लिए अधिसूचित राशि का 5% आवंटित किया जाता है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)
Add comment