सोमवार 29 अप्रैल को मुम्बई में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
दोनों प्रमुख सूचकांकों, बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE), के साथ ही धातु और सर्राफा सहित थोक कमोडिटी बाजार में कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा विदेशी मुद्रा और कमोडिटी वायदा बाजारों में भी कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं होगी।
आज लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव हैं। इनमें मुम्बई नॉर्थ, मुम्बई नॉर्थ वेस्ट, मुम्बई नॉर्थ ईस्ट, मुम्बई नॉर्थ सेंट्रल, मुम्बई साउथ सेंट्रल और मुम्बई साउथ शामिल हैं।
इससे पहले बीते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 336.47 अंक या 0.87% की मजबूती के साथ 39,067.33 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 112.85 अंक या 0.97% की वृद्धि के साथ 11,754.65 पर बंद हुआ।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में कमजोरी दर्ज की गयी थी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.44% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.17% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.26% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.11% की कमजोरी दर्ज की गयी थी। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2019)
Add comment