दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) हर साल की तरह इस साल भी दिवाली (Diwali) के शुभ अवसर पर विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र का आयोजन करेंगे।
27 अक्टूबर को दिवाली के दिन बीएसई और एनएसई पर शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक एक घंटे के लिए कारोबार होगा। इस दौरान शेयरों की खरीदारी और बिकवाली दोनों होंगे। जबकि अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
बता दें कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार दिवाली के साथ ही नये साल (संवत) की शुरुआत भी होती है। इस दिवाली पर संवत वर्ष 2076 शुरू हो रहा है। इस मौके पर शेयर बाजार में विशेष कारोबारी समय रखा जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं।
आपको बता दें कि भारत में कारोबारी वर्ग के बीच दिवाली के दिन किसी काम की शुरुआत का सबसे अच्छा समय माना जाता है। खास तौर से अगर किसी कारोबारी या व्यापारी गतिविधि की शुरुआत की जाये। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2019)
Add comment