बीएसई सेंसेक्स की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर ने मंगलवार के कारोबार में भी 52 हफ्तों का नया ऊपरी स्तर छू लिया।
इस तरह मंगलवार का सत्र लगातार तीसरा ऐसा कारोबारी सत्र रहा जब इस कंपनी के शेयर ने ऐसा कारनामा किया। इससे पहले सोमवार और बीते शुक्रवार को भी इस शेयर ने 52 हफ्तों का नया स्तर छुआ था।
बीएसई पर मंगलवार के कारोबार में भारती एयरटेल में 7.36% की तेजी रही और यह आज के सत्र के अंत में 439.25 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले यह आज ऊपर की ओर 445.45 रुपये तक गया, जो इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर भी है। इससे पहले सोमवार के कारोबार में इसमें 4.06% की तेजी रही और यह 409.15 रुपये पर बंद हुआ था। याद रहे कि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारती एयरटेल का शेयर 8.42% की उछाल के साथ 393.20 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसका शेयर 21.12% की तेजी दर्ज कर चुका है।
सोमवार को भारती एयरटेल ने कहा था कि यह एक दिसंबर से मोबाइल फोन कॉल और डेटा के शुल्कों में बढ़ोतरी करने वाला है ताकि यह कारोबार को सुचारु रूप से जारी रख सके। इससे पहले वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने भी सोमवार को ही इसी तरह का बयान दिया था। बीएसई में मंगलवार को कंपनी का शेयर 34.68% बढ़त के साथ 6.02 रुपये पर बंद हुआ। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 104% चढ़ चुका है। बृहस्पतिवार को यह शेयर बीएसई पर यह शेयर 2.95 रुपये पर बंद हुआ था। इसके बाद शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा था कि सरकार दूरसंचार क्षेत्र की चिन्ताओं को दूर करना चाहती है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2019)
Add comment