भारत के दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) हर साल की तरह इस साल भी दीपावली के शुभ अवसर पर विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र का आयोजन कर रहे हैं।
आज शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक बीएसई और एनएसई पर एक घंटे के लिए कारोबार होगा। इससे पहले शाम छह बजे से प्री-ओपन सेशन होगा। हिंदू मान्यता के अनुसार दीपावली के साथ ही नये साल (संवत) का आरंभ भी होता है। इस दीपावली से संवत 2077 का आरंभ हो रहा है।
संवत के आरंभ के मौके पर शेयर बाजार में विशेष कारोबारी सत्र रखा जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। बीएसई इस सत्र का आयोजन साल 1957 से लगातार कर रहा है, जबकि एनएसई इस सत्र का आयोजन साल 1992 से निरंतर कर रहा है।
इस मौके पर यह जानना अहम होगा कि पिछली दीपावली से इस दीपावली के बीच (यानि संवत 2076 में) सेंसेक्स (Sensex) में 4,384.94 अंकों या 11.23% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। संवत 2075 के अंत में सेंसेक्स 39,058.06 पर बंद हुआ था, जबकि संवत 2076 के आखिर में यह 43,443.00 पर रहा था। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2020)
Add comment